कलवार आरक्षण आंदोलन : राजनीतिक हिस्सेदारी बिना समाज का विकास संभव नहीं

  • अधिकारों के लिए प्रखण्ड से जिला स्तर तक चलेगा आंदोलन : डॉ. राजेश रौशन

जनमत की पुकार (बिहार)/सुधीर कुमार

बेगूसराय। वैश्य की उपजाति कलवार समाज के लोगों ने राजनीतिक व सामाजिक भागीदारी प्राप्त कर अपने अधिकार सुनिश्चित करने के लिए 15 जुलाई को एकजुटता का प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां के बखरी में कलवार समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर अपने लिए बिहार सरकार से आरक्षण की मांग की।

शनिवार को बखरी के गौशाला रोड में ट्टकलवार आरक्षण आन्दोलन व जायसवाल सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। शिवहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व वैश्य समाज की विभूति रमा देवी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। दिल्ली से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची रमा देवी का यहां भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। कारगिल चौक से बाइक सवार युवाओं व घुड़सवारों ने कार्यक्रम स्थल तक उनकी अत्यन्त सम्मानपूर्वक आगवानी की। आयोजकों ने रमा देवी को फूल—माला व तलवार भेंट कर उनका भव्य सम्मान किया।

जिला जायसवाल संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कलवार समाज के सैकड़ों उत्साही युवाओं को संबोधित करते हुए रमा देवी ने कहा कि बिहार सरकार की अनदेखी के कारण आज कलवार समाज सूबे में राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है। अन्य वैश्य जातियों की तरह इसे अत्यन्त पिछड़ा वर्ग मेंं शामिल नहीं किये जाने के कारण कलवार समाज के युवा राजनीति के साथ ही रोजगार व नौकरियों में भी पीछे रह गये हैं। रमा देवी ने आरोप लगाया कि पूर्व में वैश्य की उपजातियों तेली, सूरी व कलवार तीनों एक ही श्रेणी के थे, लेकिन पिछले दिनों बिहार सरकार ने तेली को अति पिछड़ी जाति में शामिल कर आरक्षण का लाभ दे दिया। वहीं कलवार को इस लाभ से वंचित कर दिया। भाजपा सांसद ने कलवार समाज के युवाओं को शिक्षित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने की अपील की।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में से एक जिला जायसवाल संघ, बेगूसराय के अध्यक्ष डॉ. राजेश रोशन ने भी कलवार समाज को अत्यन्त पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आरक्षण का अधिकार मिलने से समाज के युवाओं को राजनीति व रोजगार में भागीदारी का लाभ प्राप्त हो सकेगा। डॉ. रोशन ने कहा कि कलवार समाज आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रखण्ड से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन करेगा।
इस दौरान उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में कलवार समाज के विकास हेतु कार्य करने वाले अनेक लोगों को सम्मानित भी किया गया, जिनमें मुख्य रूप से कलवार वैश्य विकास संघ के मीडिया प्रभारी अशोक चौधरी व अन्य शामिल थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment