- जनमत की पुकार ब्यूरो
नई दिल्ली। शनिवार 15 जुलाई को संत नगर रोड व्यापार मंडल रानीबाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक व दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन पहुंचे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी व स्थानीय दुकानदारों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री सत्येन्द्र जैन ने ध्यान से स्थानीय दुकानदारों की समस्या सुनी और उसका समाधान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
श्री जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिल्ली के लोग अब बिना कोई पैसा दिए खुद का MRI, CT स्कैन और PET आदि करा सकते हैं। दिल्ली के अलावा कहीं भी ये टेस्ट फ्री में नहीं होते हैं। यहां तक की एम्स में भी लोगों को MRI के लिए तीन हजार से पांच हजार तक खर्च करने पड़ते है।
उन्होंने आगे कहा कि मरीज दिल्ली में 30 दिल्ली सरकारी अस्पताल या 23 स्टेटण्रन पॉलीक्लीनिक में यह सुविधा ले सकते हैं।
इस अवसर पर जयपाल बधवा, निरंजन सिंह चावला, बनवारी लाल नागपाल, बाबुराम गुप्ता, व्यापार मंडल के प्रधान जरनैल सिंह नेयोल, जनरल सेक्रेट्री बलदेव खुराना डॉ. एमएस सेठी, ललित शर्मा, संतोख सिंह, देवेन्द्र कुमार, कमल मेहता, दिनेश सतीजा, मनमोहन मोटवानी, कमलजीत सिंह सहित भारी संख्या में स्थानीय दुकानदार मौजूद थे।