नई दिल्ली। आगमी कुछ दिनों तक इन मार्गो से संभल कर चलें, नहीं तो आप जाम में फंस सकते हैं। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है 21 जुलाई तक बताए गए रास्तों को कम से कम प्रयोग करें,क्योंकि इन मार्गो पर कावडिय़ों का आवागमन रहेगा। जारी नई एडवाइजरी शुक्रवार से लागू की गई है।
नई एडवाइजरी शुक्रवार से लागू कर दी गई है। जो 21 जुलाई तक लागू रहेगी। पुलिस के अनुसार शु्रकवार से राजधानी में कांवडिय़ों की संख्या में इजाफा होने का अनुमान लगाते हुए यह नई एडवाइजरी लागू की गई है। इसके मुताबिक-
अप्सरा बॉर्डर,शाहदरा,फ्लाई ओवर,सीलमपुर टी प्वाइंट,बुलवर्ड रोड,रानी झांसी रोड, फैज रोड, वंदेमातरम रोड, धौला कुआं, एनएच-8, रजौकरी बॉर्डर, भौपुरा बोर्डर, वजीराबाद रोड, लोनी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, गोकुल पुरी, सीलमपुर,महाराजपुर बॉर्डर,गाजीपुर बॉर्डर,नजफगढ़ रोड,और कालिंदी कुंज,जैसे मुख्य मार्गों से बड़ी संख्या में कावंडि़ए गुजरेंगे।
दिल्ली यातायात पुलिस ने इन सभी मार्गों पर यातायात को सुचारू रखने के लिए खास इंतजाम किए हैं। कांवडिय़ों व सड़क पर चलने वाले लोगों को यातायात इंसट्रेक्षन देने के लिए यातायात पुलिस के अतिरिक्त कर्मीयों को तैनात किया गया है।
ट्रैफिक वालिंटियर्स इन मार्गों पर फोटो ग्राफी व वीडियो ग्राफी, के माध्यम से यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। वहीं जीटी रोड से रिंग रोड की तरफ आने वाले हैवी कमर्शियल गाडिय़ों को एनएच-24 की ओर से डाइवर्ट किया जाएगा। इन सभी मार्गों पर हैवी ट्रैफिक कंजेशन की भी जानकारी दी गई है।
14 से 21 जुलाई तक सभी रूट्स में ट्रैफिक पुलिस ओर लोकल पुलिस का पूरा इंतजाम किया गया है। इसके अलावा रूट्स डाइवर्ट करने के लिए भी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से व्यवस्था की गई है।
-एनएस बुंदेला जॉइंट सीपी ट्रैफिक पुलिस