शकूरबस्ती में कांवरिया सेवा शिविर पहुंचे मुख्यमंत्री केजरीवाल

कांवड़ियों की सेवा करना पुण्य का कार्य : सत्येन्द्र जैन

  • आरके जायसवाल (मुख्य संपादक)

नई दिल्ली। दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी न सिर्फ लोगों को शासन—प्रशासन में जड़ तक घुसे भ्रष्टाचार से राहत दिला रही है बल्कि यह पार्टी अपनी बेजोड़ जनहितकारी नीतियों के द्वारा समाज में धार्मिक व आध्यात्मिक माहौल भी कायम कर रही है। पिछले दिनों कुछ ऐसा ही नजारा राजधानी के पीतमपुरा क्षेत्र में देखने केा मिला, जब मुख्यमंत्री केजरीवाल व उनके मंत्री एक सेवा शिविर में शिवभक्तों के बीच पहुंचे। वहां ट्टआप’ संयोजक और आम आदमी पार्टी के नेताओं और वालिंटियर्स ने खुलकर भोले बाबा के नाम का जयकारा लगाया।
18 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं मंत्री सत्येन्द्र जैन ने आउटर रिंग रोड काली माता मंदिर के सामने श्री धार्मिक सेवा समिति, पीतमपुरा द्वारा आयोजित कावरिया सेवा शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों की सेवा हेतु उपलब्ध सुविधाओं को देखा और आयोजकों के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर दिल्ली में शासन कर रही पार्टी के मुखिया ने कहा कि श्रावण मास में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए कांवर लेकर जाना वर्षों से अनवरत हमारी धार्मिक आस्था व विश्वास का प्रतीक रहा है। कांवरिये एक तपस्वी की भांति कई मील चलकर शिवनगरी पहुंचने का प्रयास करते हैं। कठिन रास्तों के बीच उन्हें विश्राम की आवश्यकता महसूस होती है। इसी उद्देश्य से समाज के कुछ परोपकारी व आस्थावान लोगों ने जगह—जगह कांवरिया शिविर लगाकर विश्राम के इच्छुक कांवरियां की सेवा करनी शुरू की, जो आज एक धार्मिक परंपरा का रूप ले चुका है। श्री धार्मिक सेवा समिति, पीतमपुरा का यह शिविर भी जलाभिषेक के लिए यहां से गुजर रहे कावड़ियों की सेवा के लिए स्थापित किया गया है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। आम आदमी के नाम पर स्थापित आम आदमी पार्टी की नीतियां व योजनाएं इनके विकास के लिए ही बनायी जाती रही हैं और आगे भी जमीन से जुड़े लोगों के लिए हम काम करते रहेंगे।
वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री एवं स्थानीय विधायक सत्येन्द्र जैन ने कांवरिया सेवा शिविर में उपलब्ध सुविधाओं को देखकर शिविर के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि कांवड़ियों की सेवा कर वे पुण्य का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आयोजकों को आर्थिक मदद दिये जाने का भी आश्वासन दिया। साथ ही सरकार में लोकनिर्माण विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों का कार्य देख रहे मंत्री ने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों की हरसंभव सहायता करने के लिए हर समय तैयार हैं। क्षेत्र का कोई भी नागरिक कभी भी अपनी समस्याओं के बावत उनसे कभी भी संपर्क कर सकता है। इस दौरान सत्येन्द्र जैन ने केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के लोगों के लिए शुरू की गई योजनाओं व सुविधाओं का भी जिक्र किया। अन्त में उन्होंने शिवभक्तों की सेवा के लिए बनाये गये प्रथम भव्य सेवा शिविर के आयोजकों व कार्यकर्ताआें को उनकी निष्काम सेवा भावना व महेनत के लिए उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सत्येन्द्र जैन के अलावा विधायक महेन्द्र गोयल, देशराज अग्रवाल, सुशील कुमार जैन, अश्विनी गुप्ता, शिव कुमार शर्मा, जयकिशन गोयल, योगेश कंसल, राजेन्द्र गोलवा, जगदिश बंसल, चरणजीत गुलाटी, केवल किशन विरमानी व अन्य मौजूद थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment