नई दिल्ली : कई जांच का सामना कर रहे दिल्ली सरकार के कद्दावर मंत्री सत्येंद्र जैन मंगलवार को सचिवालय में बात करते-करते भावुक हो गए। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का खामियाजा मुझसे ज्यादा मेरा परिवार भुगत रहा है। मेरा परिवार बहुत प्रताड़ित हो रहा है। मेरे बारे में अखबारों और टीवी चैनलों के माध्यमों से अनाप-शनाप बातें की जाती हैं, जो मेरे परिवार तक पहुंचती हैं। इससे मेरा परिवार आहत होता है।
उन्होंने कहा कि मेरा ठीक-ठाक काम चल रहा था। परिवार को पूरा समय दे पाता था। अच्छी जिंदगी चल रही थी, लेकिन राजनीति में आने के बाद सीबीआइ मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे कि मैं कोई क्रिमिनल हूं। दाउद को छोड़कर सीबीआइ सत्येंद्र जैन के पीछे लगी है। क्या करूं, दिल्ली के लिए काम न करूं। मोहल्ला क्लीनिक न बनवाऊं। मेरा रिकार्ड दिखवा लो। मेरे खानदान में कोई भी राजनीति में नहीं आया था। राजनीति में आने पर मैंने और मेरे परिवार ने बहुत कुछ खोया है। दिल्ली के विकास के लिए सभी को मिल कर काम करना चाहिए। मीडिया की भी जिम्मेदारी है कि वह चीजों को पॉजिटिव भी ले। उन्होंने कहा कि मैं अपने लिए विकास कार्य नहीं करा रहा हूं। सुविधाएं विकसित होंगी तो जनता को ही लाभ मिलेगा। चुनाव आए तो हमारे खिलाफ खूब लिखना। आज तो चुनाव नहीं है, आप लोग इस समय तो अच्छे कार्यो के लिए अच्छा लिखें।