सुनिल भराला ने झुग्गी—झोपड़ी की महिलाओं के साथ मनाया रक्षाबंधन

आरके जायसवाल
मेरठ। रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर मेरठ स्थित पावलीखास झुग्गी—झोपडी बस्ती में झुग्गी बस्ती जीवन उत्थान मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुनील भराला ने 51 बहनों के साथ राखी बंधवाकर त्योहार मनाया व सभी महिलाओं को रक्षाबंधन त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व बहनों की मान सम्मान व सुरक्षा के साथ—साथ राष्ट्र और देश को सफल बनाने की नैतिक जिम्मेदारी है। जब बस्ती के अंदर आते हैं तो यहां बहनों और भाइयो के छोटे छोटे बच्चो के उत्थान करने की याद ताज़ा होती है।


श्री भराला ने आश्वासन देते हुए कहा कि अगले सप्ताह के अंदर हर घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जायेंगे और साथ ही झुग्गी—झोपड़ी बस्ती में रहने वाली महिलायों के लिये शौचालय की व्यवस्था भी करायी जाएगी। इस पर्व पर हर वर्ष की तरह 51 बहनों ने राखी बंधन करके मुझे नैतिक जिम्मेदारी सौंपी है। इस जिम्मेदारी को पूरा करने के प्रयास के लिये 15 दिनों के अंदर ये दोनों कार्य को पूरा कराया जायेगा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपने संकल्प के साथ काम कर रही है।
श्री भराला ने तहसीलाेंं और थानों के भ्रष्ट अधिकारियो को चेतावनीे देते हुए कहा की अपनी कार्यश्ौली को बदलें। ईमानदारी से जनता की सेवा करें। जो लम्बे समय से जमे हुए भ्रष्ट अधिकारी है उनकी सूची बना कर सीएम को सौंप दी गयी है। अगर अपने ऊपर अंकुश नही लगाया तो सूचि दोबारा भेजी जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व ईफएस धर्मवीर कपिल, राजकुमार कौशिक, मीरा सिंह, रीतू गोयल, मुकेश दीक्षित, शरद कुमार, तावेज़ कुमार, रीना, सफल, गजेन्द्र शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment