पटना। भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री मोनालिसा ने कहा है कि भोजपुरी फिल्मों को जितनी कद्र मिलनी चाहिए, उतनी नहीं मिली, क्योंकि ये सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के जरिये ज्यादा दर्शकों तक पहुंची ही नहीं पाईं।
मोनालिसा ने कहा, “हो सकता है कम बजट की फिल्में बनना इसकी वजह हो और हमें मल्टीप्लेक्स वाले दर्शक नहीं मिलते, क्योंकि ये फिल्में सिर्फ सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में ही रिलीज की जाती हैं, वहां सिर्फ खास किस्म के लोग ही जाते हैं।”
मोनालिसा ने 2008 में भोजपुरी फिल्म ‘भोले शंकर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका मानना है कि तब से लेकर आज की तारीख तक सिनेमा जगत ने जबर्दस्त तरक्की की है।
उन्होंने कहा, “मैंने जब भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखा था, उस समय की तुलना में अभी जबर्दस्त तरक्की देख रही हूं लेकिन और विकसित होने में अभी इसे समय लगेगा। किसी भी क्षेत्रीय भाषा की फिल्में शुरुआत में ही लोकप्रिय नहीं बन जातीं उसमें वक्त लगता ही है।
मोनालिसा ने कहा कि हमारा भोजपुरी सिनेमा का उद्योग अब तरक्की कर रहा है। मैं महसूस करती हूं कि मुझे ईश्वर का आशीर्वाद मिला है, जिस कारण मैंने आजतक जो कुछ हासिल किया है, भोजपुरी फिल्मों के जरिये ही किया है।”
मोनालिसा ने कहा कि ‘बिग बॉस’ शो ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई। उन्होंने कहा कि, “मैं कोलकाता से हूं, इसलिए मैंने जब मुंबई में अपने करियर की शुरुआत की, तो छोटे बजट की हिंदी फिल्मों से शुरू किया। उसके बाद मैंने भोजपुरी फिल्में कीं। मैं सिर्फ काम करना चाहती हूं फिर चाहे वह किसी भी इंडस्ट्री में हो।”
यह पूछने पर कि किसी हिंदी फिल्म का प्रस्ताव मिला तो उसमें काम करेंगी, मोना ने कहा, “बिल्कुल, बातचीत चल रही है. देखिए आगे क्या होता है।”