जदयू केवल नीतीश की ही नहीं, मेरी पार्टी भी है : शरद यादव

  • आरके छोटन/जनमत की पुकार ब्यूरो

मुजफ्फरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद शरद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कारपोरेट घरानों की गोद में जा बैठे हैं। जबकि इसके खिलाफ बिहार की 11 करोड़ जनता ने जनादेश दिया था। उन्होंने जनादेश का अपमान किया है।

शरद ने कहा कि नीतीश ने महागठबंधन तोड़ न सिर्फ राजद एवं कांग्रेस के साथ दगा किया है, बल्कि उनको भी आहत किया है। जदयू सिर्फ नीतीश कुमार की ही पार्टी नहीं, उनकी भी है।

ये बातें उन्होंने जनता से संवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से दरभंगा जाने के क्रम में विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में कहीं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन नहीं टूटा है, बल्कि नीतीश कुमार ने पाला बदला है। आज भी 11 करोड़ मतदाता महागठबंधन के साथ है। वे जनता के बीच आए हैं, ताकि अपने दर्द का बांट सकें।

शरद ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने डेढ़ महीने तक बिहार में रहकर महागठबंधन के साथियों केलिए प्रचार किया। जनता ने दो तिहाई बहुमत से जीत दिलाई, लेकिन फैसला लेते समय नीतीश ने किसी का ख्याल नहीं रखा। सिर्फ अपनी मनमानी की। उनके साथ पूर्व सांसद अर्जुन राय, पूर्व मंत्री रमई राम, जदयू नेता निरंजन राय, जदयू के पूर्व राज्य परिषद सदस्य इसराइल मंसूरी भी थे।

खबर को लाईक व शेयर जरूर करें

Share Button

Related posts

Leave a Comment