- आरके जायसवाल/जनमत की पुकार
नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला राजधानी में होने वाली लवकुश रामलीला में निषाद राज की भूमिका करेंगे। लवकुश रामलीला द्वारा विजय सांपला के निवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मैंने कभी रामलीला में किसी तरह की भूमिका नहीं निभाई है, मैं इसे बेहतर करने की कोशिश करूंगा। कहा कि रामायण में निषाद राज के जरिए समरसता का संदेश दिया गया है। मानस में कभी ऊंच नीच, भेद भाव की भावना नहीं रही है। निषाद राज से भगवान का गले मिलना वर्तमान में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला है। यह भूमिका मैं 24 सितंबर को करूंगा। ज्ञात हो कि विजय सांपला भारतीय जनता पार्टी के होशियार पुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। लवकुश रामलीला समिति के अर्जुन कुमार ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि रामलीला के लिए हमारे अनुरोध पर जन प्रतिनिधि यह भूमिका स्वीकार कर रहें हैं। इस रामलीला में लगभग 60 बॉलीवुड कलाकार हिस्सा ले रहे हैं जबकि कुल 850 कलाकार अभिनय करेंगे। इस मौके पर विजय सांपला को गदा और तीन धनुष भी भेंट किए गए।