बवाना के विकास को गति देगी भाजपा: मनोज तिवारी

नई दिल्ली। बवाना में भाजपा परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाओं के विकास में तेजी लाएगी। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बवाना उपचुनाव को लेकर तहसील ग्राउंड में आयोजित जनसभा के दौरान लोगों को यह भरोसा दिलाया और लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

तिवारी ने कहा कि जिस तरह मतदाताओं ने नगर निगम चुनाव में बवाना क्षेत्र के छह में चार वार्डों में भाजपा से पार्षद बनाया, उसी तरह भाजपा प्रत्याशी वेदप्रकाश को जिताएं। फिर सभी मिलकर क्षेत्र में विकास को रफ्तार देंगे।

वहीं, केद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बवाना के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से बड़ी उम्मीद लगाए हैं। हरियाणा में लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बवाना के लोगों को भी केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा।

हरियाणा सरकार के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व रामबिलास शर्मा ने भी बवाना के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। जनसभा में सांसद उदित राज, प्रवेश वर्मा, दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत भाजपा के कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

Share Button

Related posts

Leave a Comment