LIVE : दिल्‍ली के बवाना विस उपचुनाव में कांग्रेस के सुरेंद्र लगातार आगे, BJP दूसरे स्‍थान पर

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना में हुए उपचुनाव का परिणाम आज घोषित होगा। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया। बवाना में भाजपा के वेदप्रकाश, आम आदमी पार्टी के रामचंद्र और कांग्रेस की ओर से सुरेंद्र कुमार मैदान में हैं। तीनों उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। सुबह 9 बजे से मतों की गणना के बाद रुझानों में कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार आगे चल रहे हैं। पांच चरणों की मतगणना में कांग्रेस प्रत्‍याशी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। आप और भाजपा में लड़ाई दूसरे और तीसरे स्‍थान के लिए है। फ‍िलहाल भाजपा दूसरे स्‍थान पर है।

गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सजा सुनाई जानी है। ऐसे में मतगणना के दौरान सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जा रहा है। कहीं कोई उपद्रवी खराब माहौल का फायदा उठा कर मतगणना को प्रभावित करने का प्रयास न करे इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर बड़े पैमाने पर सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया है। वहीं, आवश्यकता पड़ने पर बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स भी बुलायी जा सकती है। राजधानी में धारा-144 पहले से ही लागू है।

बवाना विधानसभा से पहले वेदप्रकाश आम आदमी पार्टी के विधायक थे जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे इसी कारण यहां दोबारा चुनाव कराना पड़ा है। उपचुनाव के लिए 23 अगस्त को मतदान हुआ था। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिग भी कराई जा रही है।

यदि कोई प्रत्याशी मतगणना की प्रक्रिया या परिणामों पर सवाल उठाता है तो उसे निर्धारित प्रक्रिया के तहत विडियो रिकॉ¨डग भी दिखायी जा सकती है। चुनाव आयोग के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।

जानें कहां होगी वोटों की गिनती

चुनाव आयोग ने मतों की गणना के लिए स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया है। मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। जांच के बाद ही लोगों को मतगणना केंद्र पर एंट्री मिलेगी।

सिर्फ 45 फीसदी हुआ है मतदान

कम वोटिंग के चलते बवाना विधानसभा सीट पर उपचुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। बवाना में 2.94 लाख से अधिक मतदाता है। बावजूद इसके 23 अगस्त को आधे से भी कम यानी महज 45 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया। इसके चलते राजनीतिक दलों का समीकरण भी गड़बड़ा गया है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि तीनों पार्टियों में कांटे की टक्कर हो सकती है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment