- आरके जायसवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव की मतगणना अब खत्म हो चुकी हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र ने बीजेपी प्रत्यासी को मात देकर जीत हासिल की हैं। जिसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की स्वच्छ राजनीति और पिछले ढाई वर्षों के कामों पर मुहर लगाने के लिए बवाना की जनता को दिल से शुक्रिया और बधाई।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस चुनाव में अपनी पार्र्टी की हार का जिम्मेदार खुद को बताया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं।
इस दौरान रानीबाग वार्ड के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की खुशी मनाया। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी सिम्मी गुलाटी, चरणजीत गुलाटी, केवल किशन विरमानी सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।