बलात्कारी बाबा को दस साल की सजा, फैसला सुन रोया राम रहीम

नई दिल्ली। रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ आज सीबीआई कोर्ट ने दस साल की सुनाई है। रोहतक जेल से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सुनवाई की गई है। बहस पूरी होने के बाद जज के सामने रो पड़ा रेप का दोषी राम रहीम और बोला, मुझ पर रहम कर दीजिए जज साहब, मैं लोगों की भलाई के लिए काम करता हूं।

जज जगदीप सिंह ने सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को बहस के लिए 10-10 मिनट का समय दिया था। वहीं राम रहीम के वकील ने अपनी दलील रखते हुए कहा कि बाबा समाजसेवी हैं इसलिए मांफी मिलनी चाहिए। वहीं, अभियोजन पक्ष ने अजीवन कारावास की मांग की। इसके बाद सीबीआई कोर्ट ने बाबा राम रहीम को धारा 376, 511 और 506 के तहत 10 साल की सजा सुनाई।

सूबे की सुरक्षा के तहत हरियाणा और पंजाब में भारतीय सेना की 28 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। बता दें कि सेना की एक टुकड़ी में करीब 100 से 120 जवान होते हैं। हरियाणा के एडीजीपी अकील ने बताया कि रोहतक में अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही रोहतक, सिरसा, अंबाला, पंचकूला सहित कई जिलों में धारा 144 लागू रहेगी।

रोहतक रेंज के आईजी नवदीप ने बताया कि सभी जजों के आवासों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए हैं और जेल के पास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

वहीं, हरियाणा और पंजाब में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई है। मोबाइल इंटरनेट सेवा 29 अगस्त को सुबह 11.30 बजे तक स्थगित की गई है। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय परिसर में इंटरनेट लीज लाइनें भी बंद रहेंगी और कई जिलों में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

बता दें कि साल 2002 में एक साध्वी ने चिट्ठी लिखकर डेरा प्रमुख पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। इस पर सुनवाई के बाद कोर्ट के आदेश पर साल 2001 में पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई और साल 2007 में सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने के बाद कोर्ट ने केस पर सुनवाई शुरू की थी। इसके बाद 25 अगस्त को कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment