नरेला में पक्का छठ घाट न बनाए जाने से लोगों में रोष

नई दिल्ली : नरेला में छठ पूजा के लिए पक्का घाट बनाने की मांग अब तक पूरी न होने से पूर्वाचल के लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि यहां रहने वाले लाखों पूर्वाचलवासियों के लिए हर वर्ष ए-10 पॉकेट एक, डीडीए पार्क में छठ पूजा का आयोजन करवाया जाता है। इसके लिए हर वर्ष इस पार्क में छठ घाट का अस्थायी निर्माण करवाया जाता है। दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए यह पक्का घाट बनवाने का वादा किया था, लेकिन अब कहा जा रहा है डीडीए की ओर से एनओसी न देने के कारण इस वर्ष भी यहां अस्थायी रूप से छठ घाट का निर्माण किया जाएगा।

जनहित पूर्वाचल सोसायटी के महासचिव विनीत कुमार ने बताया कि डीडीए के इस पार्क में वर्ष 2003 से ही लोग निरंतर छठ पूजा करते रहे हैं। इस घाट को पक्का करने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी हमसे वादा किया था। वादे के मुताबिक दिल्ली सरकार की ओर से सभी पुराने घाटों को पक्का करने के लिए सिचाई विभाग को निर्देश दिया। इस निर्देश के अनुसार सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने डीडीए की जमीन पर छठ घाट बनाने के लिए एनओसी मांगी। अब विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि डीडीए ने यह कहकर एनओसी देने से मना कर दिया गया कि ये जमीन कॉमर्शियल यूज के लिए है। इसमें सामुदायिक भवन बनना है। इसलिए इस जगह पर छठ पूजा के लिए तालाब बनाने की अनुमति नही दी जा सकती। विनीत का कहना है कि संगठन की ओर से कई स्तर पर पत्र व्यवहार किया गया है कि पार्क की बहुत बड़ी जमीन में से सिर्फ दो हजार गज में ही छठ पूजा तालाब बनाने के लिए दे दी जाए, लेकिन अब तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment