वर्दी कर्मचारियों को सिखाती है अनुशासन : मनोज तिवारी

नई दिल्ली। सासद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के सफाई कर्मचारियों को वर्दी बांटने की शुरुआत की। शाहपुर जट गाव में आयोजित समारोह में उन्होंने 24 महिला व पुरुष सफाई कर्मचारियों को वर्दी के सेट दिए। वर्दी में गर्मी और सर्दी के लिए चार-चार पैंट-कमीज, दो-दो जोड़ी मोजे व जर्सी, एक जोड़ी जूता व सैंडल शामिल हैं। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि वर्दी से सफाई कर्मचारियों को अनुशासन बनाये रखने, संगठन की छवि में सुधार, काम करने और बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए अपने कर्तव्य निभाने की प्रेरणा मिलती है।

इस मौके पर उन्होंने निगमायुक्त डॉ. पुनीत कुमार गोयल की सराहना कि, क्योंकि उन्होंने ही सभी सफाई कर्मचारियों के लिए वर्दी की खरीद और वितरण की समुचित योजना बनाई। इस मौके पर तिवारी ने सफाई कर्मचारियों को वर्दी का प्रतिदिन इस्तेमाल करने और निगम की अपेक्षाओं के अनुरूप खरा उतरने तथा निगम क्षेत्र को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का अनुरोध किया।

तिवारी ने उपस्थित लोगों को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान महत्वपूर्ण है। सभी सफाई कर्मचारियों को दो तीन दिन में अपने अपने कार्यालय से वर्दी मिल जाएगी। इस अवसर पर महापौर कमलजीत सहरावत, स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, सदन की नेता शिखा रॉय, दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. दिलराज कौर उपस्थित थीं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment