सभी को मिलकर बनाना होगा शहीदों के सपनों का भारत: हर्षवर्धन

नई दिल्ली: केंद्रीय विज्ञान प्रौद्यौगिकी एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आज हमारा समय है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों को कितना स्वच्छ और स्वस्थ देश सौंप सकते हैं। स्वच्छ और स्वस्थ व्यक्ति से स्वच्छ और स्वस्थ समाज बनता है, यही समाज ही स्वच्छ और स्वस्थ देश बनाता है।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले वीर शहीदों के सपनों का नया भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन को गंभीरता से लेना होगा और हर घर-परिवार को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना होगा। डा. हर्षवर्धन हैदरपुर वार्ड के सेवा भारती स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा कैंप में लोगों को संबोधित कर रहे थे। जिसमें कई बुजुर्ग महिला और पुरुषों की आंख और कान की जांच की गई। पीड़ित मरीजों को चश्मा एवं सुनने की मशीनों का भी वितरण किया गया। मोतियाबिन्द के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए कई मरीजों का पंजीकरण किया गया। डा.हर्षवर्धन ने काछीवाला पार्क में ओपन जिम का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने हैदरपुर में झाड़ू लगाकर गलियों की सफाई की।

अशोक विहार के बेरीवाला पार्क में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ भारत के संकल्प को पूरा करते हुए डॉ हर्षवर्धन ने युवाओं को ओपन जिम तोहफे में दिया। इस ओपन जिम को सांसद निधि से लगवाया है, जिसमें 5,72,747 रुपये खर्च हुए हैं। केंद्रीय पर्यावरण और पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने पेड़ लगाओ देश बचाओ, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ के महत्व को बताते हुए कई इलाकों में लोगों के साथ पौधरोपण किया और कहा कि जो पर्यावरण हमारे पूर्वजों ने हमें दिए हैं, उसे हम फिर वापस हासिल कर सकते हैं। हम अपने बच्चों के लिए साफ हवा, पानी और फलों की व्यवस्था कर सकते हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment