अवैध पार्किंग-अतिक्रमण पर चलेगा पुलिस-निगम का डंडा

नई दिल्ली: राजधानी में चल रही अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के खिलाफ यातायात पुलिस व नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई जल्द शुरू होगी। इसके लिए दोनों विभागों के बीच बैठकों का दौर चल रहा है और टास्क फोर्स को दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं। राजधानी की सड़कों पर चल रही अवैध पार्किंग को पूरी तरह से हटाया जाएगा और अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा, ताकि यातायात को सुगम बनाया जा सके।

ज्ञात हो कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए थे कि सोमवार से अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करे। संयुक्त पुलिस आयुक्त यातायात गरिमा भटनागर का कहना है कि अवैध पार्किंग के खिलाफ यातायात की कार्रवाई निरंतर होती है। इसे और प्रभावी बनाने के लिए उपराज्यपाल के निर्देश के तहत नगर निगम की टीमों को साथ लिया जाएगा। सभी जिले के यातायात डीसीपी नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और दो दिन के अंदर कार्रवाई का पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा। मीटिंग में सभी 28 कॉरिडोर पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है। सभी 28 कॉरिडोर में लगने वाले अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। अवैध पार्किंग को रोकने के लिए बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी और उनसे अपील की जाएगी कि वह अपने वाहन को अवैध पार्किंग में न लगाएं और पुलिस व निगम की टीम का सहयोग करें। संयुक्त पुलिस आयुक्त यातायात गरिमा भटनागर ने बताया कि नगर निगम की टीम के साथ अवैध पार्किंग व अतिक्रमण करने वालों का चालान किया जाएगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment