सबके दिलों में बसे हैं भगवान रामः सत्येन्द्र जैन

  • आरके जायसवाल/जनमत की पुकार

नई दिल्ली। मर्यादा पुरुषोत्तम राम धर्म से परे हैं। वह सबके दिलों में हैं। वह भाई, पुत्र, पति व दोस्त समेत अन्य संबंधों तथा राजा की भूमिका में आदर्श हैं। इसलिए रामराज्य की परिकल्पना आज भी है। उनका जीवन ही आदर्श और प्रेरणादायी है। इसलिए वह सबके पूज्यनीय हैं।


ये बातें दिल्ली सरकार के मंत्री व शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय विधायक सत्येन्द्र जैन ने रानीबाग में श्री नागरिक रामलीला एवं दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने आये हुए सभी भक्तों को नवरात्रा व दशहरा की शुभकामनाएं भी दी।

रामलीला कमेटी के प्रधान मदन खुराना व उनके पदाधिकारियों ने मंत्री सत्येन्द्र जैन को फूलमालाओं व मोमेंटों देकर जोरदार स्वागत किया।
जनमत की पुकार से बात करते हुए प्रधान मदन खुराना ने बताया कि इस रामलीला के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्णिम वर्ष मनाया जा रहा है। और सबसे खास बात यह है कि इसमें स्थानीय लोगों द्वारा ही सभी पात्र निभाए जाते हैं।

इस अवसर पर चरणजीत गुलाटी, जितेन्द्र ढ़िंगड़ा, केवलकिशन विरमानी, दीपक शर्मा, रामलीला कमेटी के महामंत्री—नमनोहर लाल सचदेवा, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष—अशोक असीजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष—सोमनाथ पुरी, मुख्य संयोजक—राजेश चोपड़ा, संयोजक—मोहनलाल सेतिया, जोगिन्द्र गोगिया, राजेन्द्र नागपाल, लाजपतराय हसिजा, वेद मदान, अशोक गुलाटी, उपाध्यक्ष—यश अरोड़ा, अजय डेजी, संजय कुकरेजा, अरुण गंभीर, सुरेश आर्य, कोषाध्यक्ष—अनिल गुलाटी, मंत्री—कुलदीप कालिया मौजूद थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment