नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि दिल्ली के लोगों को सांस लेने का अधिकार है, परंतु केंद्र व दिल्ली की सरकार लोगों को सांस लेने के अधिकार से वंचित कर रही हैं।
देवेंद्र ने बातचीत में कहा कि दिल्ली का वायु प्रदूषण इतना भयावह है कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम को मैच खेलने में बहुत तकलीफ हो रही थी। इस कारण वे 11 प्लेयर भी फिरोजशाह कोटला में होने वाले मैच में नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि आज के प्रदूषण की दिल्ली की स्थिति हमें 20 साल पहले की याद दिलाती है जब आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को वायु प्रदूषण के कारण फिरोजशाह कोटला मैदान में क्रिकेट खेलने में परेशानी हुई थी। दिल्ली की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने यहां के प्रदूषण को कम करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसों को सीएनजी में बदलने का कार्य बहुत जल्द पूरा कर लिया था। कांग्रेस सरकार के समय में कई काम हुए मगर अब दिल्ली में वायु की गुणवत्ता को लेकर ऐतिहासिक आपातकाल है। इससे निजात पाने के लिए केंद्र व दिल्ली की सरकारों को उद्योगपतियों, व्यापारियों, नागरिकों व समाज के विभिन्न वर्गो के लिए इस ओर सकारात्मक कार्य करना पड़ेगा। इस तरफ यह सरकार अभी ध्यान ही नहीं दे रही है। देवेंद्र यादव का कहना है कि भलस्वा लैंडफिल साइट से लोगों का दम घुट रहा है, लेकिन न तो केंद्र और न ही दिल्ली सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। भाजपा शासित नगर निगम लोगों को समस्या से निजात दिलाने के बजाय यहां कूड़ा डालकर लोगों की समस्या बढ़ा रहा है।