अपने पति और ससुराल की इन बातों को न करें किसी से शेयर

नई दिल्ली। शादी करने के बाद हर लड़की की लाइफ बदल जाती है। दांपत्य जीवन की डोर बहुत नाजुक होती है। इसे बहुत सहेज कर रखना पड़ता है। ये डोर कहीं टूट न जाये या कहीं कमजोर न पड़ जाये इसलिए इसे जिंदगी भर संभाल कर रखना पडता है। क्योंकि अगर इस डाेर में  गांठ पड़ गई तो जिंदगी भर खत्म नहीं होती है। अक्सर लड़किया कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जो उनके इस प्यारे रिश्ते को कमजोर कर देती है। तो ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि शादी के बाद कौन सी बात शेयर करें और कौन सी न करें।

आर्थिक स्थिति
अक्सर लड़कियां शादी के बाद अपनी शादी के बाद पति की इनकम के बारे में सब को बताने लगती है। शादी के बाद की आर्थिक स्थिति चोहे जैसी भी हो उसे कभी भी किसी के साथ शेयर न करें।

घर की अनबन
शादी के बाद शुरूआती समय में घर के किसी सदस्य से अनबन हो जाती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसके बारे में आप हर किसी को बताएं। आपके ऐसा करने से बाहर वाले इसका फायदा उठा सकते हैं।

 पति के बारे में
रिश्तेदार या फ्रेंड्स पति के बारे में कोई बात न ही करें तो अच्छा है। पति चाहें अच्छा हो या बुरा किसी से भी उनके बारे में कोई बात न करें। अपनी बातों को अपने ससुराल और मायके के बीच ही रखें।

शादी के कुछ समय बाद ही लोग आपसे फैमली प्लानिंग के बारे में पूछने लग जाते है लेकिन इसे किसी से शेयर न ही करें तो अच्छा है। एेसे में आपकी कोई खबर फैलने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा।

 पर्सनल टॉक
अपने बेडरूम का बातों को तो आपको अपने ससुराल के किसी सदस्य के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए। कहीं ऐसा न हों आपकी पर्सनल बातें हंसी का कारण बन जाएं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment