वार्ड में औषधालय व कौशल विकास केंद्र खोलने का प्रयास : बबीता भरीजा

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पहाड़गंज वार्ड की स्थानीय पार्षद बबीता भरीजा ने कहा कि निगम की जो जमीन उपयोग में नहीं है, उस जगह पर औषधालय और कौशल विकास केंद्र बनाने का प्रयास किया जाएगा। वार्ड में निगम के कई पुराने स्कूल हैं, जो अब बच्चों के नहीं आने की वजह से पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। इनका अब उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाली पड़ी जगहों की आधारभूत संरचना में सुधार करके यह व्यवस्था की जाएगी। वार्ड में कौशल विकास केंद्र के खुलने से युवा पीढ़ी को कई चीजें सीखने को मिलेंगी, जो उन्हें रोजगार दिलाने में कारगर साबित होंगी।

साथ ही औषधालय के खुल जाने से लोगों को निजी डॉक्टरों के पास जाना नहीं पड़ेगा। वार्ड में ऐसी तीन-चार जगहों की पहचान कर लगी गई है, जहां यह व्यवस्था संभव है। इसमें एक स्कूल चूना मंडी गली नंबर आठ, पहाड़गंज मैन बाजार मस्जिद के पास और शोरा कोठी दाल मंडी चौक के पास है। निगम के यह स्कूल बच्चों के नहीं आने की वजह से काफी समय से बंद हैं। घी मंडी चौक के पास भी दो हजार गज की निगम की एक जगह खाली पड़ी है, वहां भी कुछ ऐसा ही करने का विचार किया जा रहा है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment