आप ने साैपा डीजीपी काे ज्ञापन, छात्राओं एवं महिलाओं की अश्लील वीडियो का मामला

कटक : आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने साेमवार काे डीजीपी कार्यालय में जाकर राज्य में आय दिन हाे रहे  विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में छात्राओं एवं महिलाओं  के वीडियो वायरल हाेने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर इस पर राेकथाम करने के लिए डीजीपी काे ज्ञापन साैपा.
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के कटक संयाेजक मुम्ताकिम बक्स ने करते हुए कहा कि इन दिनाे राज्य के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों की छात्राओं की अश्लील वीडियो काे साेसल मीडिया पर वायरल हाे रहा हैं जिससे अभिभावकों के बिच भय उत्पन्न हो गया। आम आदमी पार्टी ने आराेप लगाते हुए कहा कि पुलिस भी एैसी घटनाओं को जानते हुए माैन है। आप ने डीजीपी से मिलकर कहा कि इस घटना में लिप्त अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मुम्ताकिम बक्स ने कहा कि सिर्फ़ कटक -भुवनेश्वर में साइबर थाना हाेने से काम नही चलेगा।  उन्होंने डीजीपी काे सुझाव दिया है कि सभी थाना प्रभारी को साेसल मीडिया से जाेड़ा जाए  जिससे अपराधिक गतिविधियों का पता जल्द ही लग जाएगा। सभी जिलाे में साइबर थाना खाेला जाए। 4 अप्रैल काे बाड़ीपदा में 9 वीं की छात्रा का साेसल मीडिया में वीडियो वायरल एक सप्ताह तक हाेता रहा लेकिन प्रशासन खामाेश रहा. जब मीडियाकर्मी ने इस मामले काे उछाला तब प्रशासन की नींद टुटी आैर साेसल मीडिया से उस वीडियो काे हटाया गया। एैसी वारदाताें पर राेक लगाने के लिए पुलिस का प्रयास नदारत नजर आ रहा है। अगर जल्द ही इस आेर पुलिस प्रशासन की आेर से करवाई नही की जाती है ताे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आएगे. इस विराेध प्रदर्शन में मुख्य रूप से रेश्मा खानम, रश्मिता नायक, कुननी बेहरा, ममता भाेई,ममता दास, विजय महाराणा, माे. सनाउला, महेंद्र स्वाई, सुकांत सेंठी, संजुकता नायक, वहीदा बेगम, राकेश पंडा,रश्मि रंजन पटनायक,चैतन्य कुमार, अमजद खान,शेख सराेज, प्रकाश बेवरा, निशिकांत दास एवं साजिद रहमान उपस्थित थे।
Share Button

Related posts

Leave a Comment