छोटे उद्योगों की सीलबंदी के खिलाफ पीएम मोदी व सीएम केजरीवाल पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज

भाजपा व आप ने तोड़ी व्यापारियों की कमर : अनिल भारद्वाज 

(आरके जायसवाल मुख्य संपादक)

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन के निर्देश पर आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेअी की ओर से आप पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की निगम सरकारों द्वारा दिल्ली में लघु उघोगों को सील किए जाने के खिलाफ त्रिनगर के पुराना बस स्टैंड पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व उघोगपत्तियों ने धरना दिया।
त्रिनगर में मंगलवार को आयोजित धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज ने कहा कि यूपीए सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे दिल्ली कांग्रेस के मुखिया अजय माकन ने 2021 के मास्टर प्लान में सैकड़ों लघु उद्योगों को रिहायशी क्षेत्रों में चलाने की अनुमति दी थी, क्योंकि इन उद्योगों से क्षेत्र में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलता। उन्होंने कहा कि जब—जब भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब—तब उसने गलत नीतियां बनाकर छोटे उद्योग धंधों को बर्बाद किया है, जिससे न सिर्फ छोटे व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं, बल्कि बड़े स्तर पर बेरोजगारी भी फैली है। उन्होंने कहा कि भाजपा की बी—टीम के रूप में बीते तीन सालों में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने भी जन विरोधी कार्य किए हैं।

श्री भारद्वाज ने कहा कि पहले तो केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा थोपी गई नोटबंदी ने छोटे उद्योगपतियों, दुकानदारों व आम जनता को परेशानी में डाला, उसके बाद रही सही कसर जीएसटी ने पूरी कर दी। उन्होंने कहा कि लोग अभी नोटबंदी और जीएसटी के कहर से उबर भी नहीं पाए थे कि अब आप सरकार और भाजपा शासित नगर निगमों ने राजधानी में चल रहे छोटे उद्योगों को बिना किसी वाजिब कारण के सील करना शुरू कर दिया है, जिसमें छोटे गोदाम व दुकानें भी शामिल हैं।
पूर्व विधायक ने आगे कहा कि जब कभी दिल्ली और केंद्र में कांग्रेस की सरकारें रही हैं, उस दरम्यान उद्योग धंधों को बसाकर उनकी रक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि वे त्रिनगर से दस साल विधायक रहे, लेकिन एक भी फैक्टरी को न तो किसी ने नाजायज तरीके से परेशान किया और न ही उस पर ताला लगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से कई बार मास्टर प्लान में आने वाले उद्योगों को सूची में डलवाया था।

प्रदर्शन में हरी किशन जिंदल, चमन लाल शर्मा, चत्तर सिंह, पूर्व निगम पार्षद एन राजा, मनोज यादव, सतेंद्र शर्मा, देवराज अरोड़ा व रोशन लाल आहुजा, अब्दुल वाहिद कुरैशी, इन्द्र कौशिक, संजय गुप्ता, जेपी बंसल सहित भारी संख्या में व्यापारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Share Button

Related posts

Leave a Comment