नई दिल्ली : लंबे समय से दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के मुखिया रहे विशेष आयुक्त मुकेश कुमार मीणा का मिजोरम तबादला कर दिया गया है। मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले मीणा यूटी (यूनियन टेरिटरी) कैडर के 1989 बैच के आइपीएस हैं। करीब तीन साल पहले इन्हें एसीबी का मुखिया बनाया गया था। रेलवे व मेट्रो पुलिस भी इनके जिम्मे थी। एसीबी का मुखिया रहने के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार से अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर इनका विवाद चलता रहा। मीणा की जगह अभी एसीबी का मुखिया किसी को नहीं बनाया गया है। गृह मंत्रालय ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मीणा को एसीबी से जल्द कार्यमुक्त करने को कहा है।
एसीबी के मुखिया मीणा का तबादला
