पुल के बगल से डायवर्सन रूट अविलंब व्यवस्थित न होने पर होगा धरना-प्रदर्शन : रिजवान अहमद

जनमत की पुकार

कटिहार। प्रखंड आजमनगर, पंचायत- मरवतपुर अंतर्गत पैकवाहन- धूमनगर सड़क मार्ग पर ठीक अगल-अलग में बन रहे दो पुल का कार्य काफी धीमी गति से चलने एवं डायवर्सन रूट काफी नीचे रहने के कारण वर्षा का जल जमाव एवं कीचड़ के कारण आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। आजमनगर कांग्रेस प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रिजवान अहमद ने कहा कि यह सड़क आजमनगर प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर, थाना कार्यालय के अलावे विभिन्न जगह जाने आने एवं स्कूल वस, एम्बुलेंस का भी एक मुख्य सड़क है। ठेकेदार की लापरवाही से कार्य काफी धीमी गति से चल रही है एवं डायवर्सन रूट खेत खलियान नीचे रहने के कारण जल जमाव एवं कीचड़ में ईंट का का टुकड़ा इत्यादि का प्रयोग कर वैकल्पिक व्यवस्था को दुरुस्त करना अतिआवश्यक है। इस बीच कई बार दुर्घटना होते होते लोग बचे हैं एवं अगर समय रहते कोई ठोस निर्णय नही लिया गया तो कोई भीअप्रिय घटना घट सकती है। यदि पुल के बगल से अविलंब उचित डायवर्सन रूट व्यवस्थित नही हुआ तो होगा धरना-प्रदर्शन।

रिजवान अहमद ने बताया कि यात्रियों एवं आम लोगों के द्वारा एक आवेदन पत्र नवनिर्वाचित सांसद
तारीक अनवर को उचित कार्रवाई के लिए दी गई है एवं प्रशासन से भी अपील की गई है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment