भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने रचा इतिहास, रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह 

पेरिस (फ्रांस) : भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. साउथ पेरिस एरिना में सोमवार को खेले गए रोमांचक राउंड ऑफ-16 मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है. पहले दो मैच जीतने के बाद भारत ने अगले 2 मैच गंवा दिए. ऐसे में भारत को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के 5वें मैच में जीत दर्ज करना जरूरी था. स्टार पैडलर मनिका बत्रा ने आखिरी मैच में 11-5, 11-9, 11-9 से जीत हासिल कर भारत को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाकर इतिहास रच दिया

कामथ और अकुला ने शानदार शुरुआत
भारत की अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने महिला राउंड ऑफ 16 टेबल टेनिस मुकाबले के पहले मैच में एडिना डायकोनू और एलिजाबेटा समारा को 11-9, 12-10, 11-7 से हराकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए उसे मुकाबले में 1-0 से आगे कर दिया

मनिका बत्रा ने भारत की बढ़त की 2-0
भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 16 टेबल टेनिस मुकाबले के दूसरे मैच में दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी रोमानिया की बर्नडेट स्ज़ोक्स के खिलाफ 11-5, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की और भारत को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया.

तीसरे मैच में श्रीजा अकुला हारीं
भारत की स्टार पैडलर श्रीजा अकुला को रोमांचक तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. अकुला को रोमानिया की एलिजाबेटा समारा के खिलाफ 5 गेम के रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा. यूरोपीय चैंपियन समारा की 8-11, 11-4, 7-11, 11-6, 11-8 की जीत ने रोमानिया को मुकाबले में बने रहने में मदद की, क्योंकि उन्होंने भारत की बढ़त को 2-1 पर ला दिया

रोमानिया ने स्कोर किया 2-2 से बराबर
महिला टीम के राउंड ऑफ 16 मुकाबले के चौथे मैच में रोमानिया की बर्नडेट स्ज़ोक्स ने अर्चना कामथ के खिलाफ 11-5, 8-11, 11-7, 11-9 से जीत दर्ज की. लगातार दूसरी जीत से रोमानियाई टीम ने भारत के खिलाफ स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया.

Share Button

Related posts

Leave a Comment