नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कुलियों से मुलाकात की। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। उन्होंने वहां पहुंचकर कुलियों से उनकी समस्या के बारे में बात की
इस बीच एक कुली, मोहम्मद करीम अकरानी कहते हैं, “मैंने राहुल गांधी को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से कुली यहां एकत्र हुए हैं। 2008 में, लालू प्रसाद यादव (तत्कालीन रेल मंत्री) ने हमें ग्रुप डी का दर्जा दिया था, जिसके कारण हम अपना घर चला रहे थे।”
‘राहुल गांधी हमारी समस्या समझेंगे’
अकरानी ने आगे कहा, ”पीएम मोदी सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली निजी बैटरी कारों के कारण, हमारे पास कोई काम नहीं है। स्टेशनों पर उनके लिए काम समाप्त हो चुका है। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि हमें 2008 की तरह ग्रुप डी का दर्जा चाहिए। हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी हमारा मुद्दा उठाएंगे।”