वाइट स्वान एप्लियंसेज़ की निदेशक स्वाति शर्मा को ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा इंडियन आइकॉन अवार्ड 2024 से किया गया सम्मानित

वाइट स्वान एप्लियंसेज़ की निदेशक स्वाति शर्मा को ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा आयोजित समारोह में इंडियन आइकॉन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ऑटो-शट ऑफ टाइमर गैस स्टोव की पेटेंटेड तकनीक विकसित करने के लिए दिया गया। मुख्य अतिथि आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य श्री इंद्रेश कुमार और सांसद श्री रविंद्र कुमार बहेरा ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।

यह पुरस्कार स्वाति शर्मा को उनके रेवोल्यूशनरी इनोवेशन ऑफ द ईयर के रूप में चुने जाने पर दिया गया। वाइट स्वान एप्लियंसेज ने भारत में हर घर की जरूरत और महिलाओं को सशक्त करने के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाने का काम किया है।

ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह संगठन हर साल भारतीय आइकॉन पुरस्कार प्रदान करता है ताकि भारत के उन लोगों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों ने स्वाति शर्मा को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment