बुधवार को कांफ्रेंस हॉल, ब्रदर् ढाबा, जलियावाला बाग के पास अमृतसर में आयोजित साधारण सभा में बड़ी संख्या में समाज बंधुओ की उपस्थिति रही। सभा की अध्यक्षता पवन गोयनका, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चेयरमैन राष्ट्रीय समाज सुधार एवं समरसता समिति ने की।
सुनील गुप्ता के स्वागत भाषण के पश्चात पवन गोयनका ने उपस्थित समाज बन्धुओं को सम्मेलन के इतिहास, सम्मेलन के मुख्य उदेश्यों, संगठन के बारे में और जीवन में समाज-संगठन के महत्त्व के बारे में बताया।
तत्पश्चात सर्वसम्मति से शाखा गठन का निर्णय लिया गया तदुपरान्त सर्वसम्मति से सुनील गुप्ता को निर्विरोध अमृतसर शाखा का अध्यक्ष चुना गया। अनिल सिंघल ने सुनील गुप्ता के नाम का प्रस्ताव किया जिसका समर्थन श्री नरेश सराफ, मनोज अग्रवाल, प्रेम हरलालका, रमेश मित्तल ने किया.
कार्यक्रम में दिल्ली से गोयनका के साथ साथ पूर्व प्रां. अध्यक्ष लक्ष्मी पत भुतोड़िया एवं प्रां. उपाध्यक्ष सज्जन शर्मा की भी सहभागिता रही।
अध्यक्ष बनने पर सुनील गुप्ता को पवन गोयनका, भुतोड़िया एवं सज्जन शर्मा, अनिल सिंघल, मनोज अग्रवाल, आनंद गोयनका, विजय गोयनका, विजय गोयल एवं उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने पगड़ी, पटका एवं माला पहनाकर एवं मोमेंटो द्वारा स्वागत किया।
पवन गोयनका ने दिल्ली के रजनीश गोयनका का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से अमृतसर शाखा के गठन का कार्य पूर्ण हो पाया. उन्होंने सुनील गुप्ता, मनोज अग्रवाल, आनद गोयनका, विजय गोयनका, अनिल सिंघल, लक्ष्मी पत भुतोड़िया, रमेश बजाज, सज्जन शर्मा का भी बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया क्योंकि इनके सहयोग से ही शाखा का गठन संभव हो सका.
अपने अध्यक्षीय भाषण में सुनील गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कहा कि जो विस्वास अमृतसर के मारवाड़ी समाज ने उनमें दर्शाया है वे उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे और सभी के सहयोग से निकट भविष्य में 100 से अधिक मेंबर बनाकर प्रांतीय इकाई के गठन का भरोसा दिलाया।