भाजपा सरकार ने दो हजार बसों को सड़क से हटाया, भीषण गर्मी में लोग घंटे भर कर रहे बस का इंतजार- आप

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सड़कों से अचानक दो हजार बसों को हटा दिया है। इससे भीषण गर्मी में दिल्लीवालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग एक-एक घंटे तक बस स्टैंड पर बसों का इंतजार कर रहे हैं और सभी बसें लोगों से खचाखच भरी हुई हैं। बसों में लोग खड़े होकर यात्रा करने पर मजबूर हैं। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए दो हजार बसों को हटाकर भाजपा सरकार ने ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बहुत पीछे धकेल दिया है। आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ रविवार को यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम दिया था और लोगों को एक मिनट में बस मिल जाया करती थी। अब भाजपा सारे टैंडर अपने पूंजीपति दोस्तों को देगी, ताकि घूसखोरी व कमीशनखोरी कर सके।

आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि इस तपतपाती गर्मी में दिल्ली के सभी बस स्टैंड बसों का इंतजार कर रहे लोगों से खचाखच भरे हुए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली में लोगों को बसों के लिए स्टैंड पर अधिकतम एक मिनट का इंतजार करना पड़ता था, आज उन्हें एक घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी ने सभी बसों के लिए नियम लागू किया था कि बसों के अंदर कोई खड़ा होकर सफर नहीं करेगा और एह यात्री को सीट मिलेगी, लेकिन आज भाजपा की सरकार में सभी बसें लोगों की भीड़ से पूरी तरह से पैक्ड हैं। आज बसों के अंदर लोगों की भारी भीड़ इसलिए है, क्योंकि भाजपा की सरकार ने बिना वैकल्पिक उपाय किए दिल्ली से 2 हजार बसों को घटा दिया है।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार को काम करने से रोकने के लिए ढेरों अड़चनें पैदा की। कभी हमारे उपर झूठे आरोप लगाकर, कभी फाइलों पर बैठ कर तो कभी धरना देकर आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों को रोकने की कोशिशें की। इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम स्थापित किया। इसके तहत दिल्ली में आज तक की सबसे अधिक 7582 डीटीसी बसों की फ्लीट थी। इसके अलावा 1650 इलेक्ट्रिक बसें थीं। मोहल्ला और क्लस्टर्स बसें भी शुरू हो चुकी थीं। आम आदमी पार्टी की सरकार लग्जरी बसें भी शुरू करने वाली थी। हमारा लक्ष्य था कि दिल्ली की सड़कों से ट्रैफिक कम हो और सड़कों पर जाम कम लगे। हमारा लक्ष्य था कि लोअर व मीडिल क्लास को बसों में सफर करने के साथ ही अपर क्लास भी दिल्ली के मॉडर्न ट्रांसपोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल करे।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि देश की राजधानी होने की वजह से दिल्ली में आबादी और गाड़ियां बढ़ती रहती हैं। 2017 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रैफिक के मामले में दिल्ली विश्व की चौथी सबसे घनी राजधानी बन गई थी। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 2024 तक ट्रैफिक के मामले में विश्व की चौथी सबसे घनी आबादी वाली दिल्ली को 44वें स्थान पर ला दिया। यानि दिल्ली चौथी सबसे अधिक कंजस्टेड सिटी से 44वीं कंजस्टेड सिटी बन गई थी। इसके पीछे मुख्य वजह सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम पर काम करना रहा। लेकिन आज भाजपा ने सिर्फ दो महीने में ही दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया है। बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए सड़कों से 2 हजार बसों को हटा दिया।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा की सरकार ने दो हजार बसों को सड़कों से इसलिए हटाया, क्योंकि वह उपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार में लिप्ट है। भाजपा का प्रयास रहता है कि सारे टैंडर उसके पूंजीपति दोस्तों को दिया जाएं, ताकि वह घूसखोरी और कमीशनखोरी कर सके। इसका बोझ भी दिल्ली की जनता को ही झेलना पड़ेगा। घूसखोरी और कमीशनखोरी का बोझ दिल्ली की जनता पर ही पड़ने वाला है। भाजपा से आम आदमी पार्टी का आग्रह है कि वह वादा करके आई थी कि अरविंद केजरीवाल की शुरू की गई किसी भी स्कीम को रोकेगी नहीं, चलने देगी, भाजपा अपना वादा निभाए। भाजपा को इस तपतपाती गर्मी में लोगों को बस स्टैंड पर खड़े होने के लिए मजबूर करने से पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment