भाजपा नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा दूल्हा (नरेंद्र मोदी) गरीब का चूल्हा जलाता है, लेकिन महागठबंधन का दूल्हा (नीतीश कुमार) डायवोर्सी है, जो शादी तो करता है लेकिन डायवोर्स ले लेता है। यह दूल्हा अब चलने वाला नहीं है। गिरिराज सिंह आज एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में बोल रहे थे। उन्होंने धर्म के ध्रुवीकरण के बारे में दिए जा रहे बयानों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। कहा, हिंदुओं के अपमान पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है। आखिर इसका क्या कारण है? जब उनसे पूछा गया कि इन बयानों पर प्रतिक्रिया देने के पीछे उनकी मंशा क्या है? उन्होंने कहा कि पहले मैं सनातन व्यक्ति हूं, हिंदू हूं। बाद में भाजपा कार्यकर्ता हूं। गोमांस वाले मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लालू यादव बिहार में धर्म के नाम पर समाज को बांट रहे हैं। वे हिंदुओं का लगातार अपमान कर रहे हैं और नीतीश कुमार सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कीचड़ उछालने में लगे हैं। लालू के गोमांस वाले बयान पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा, हिंदू गाय की पूजा करते हैं, गाय का गोबर पूजा में उपयोग किया जाता है और लालू जी गोमांस खाने की बात करते हैं। यह हिंदू धर्म का अपमान है। हिंदू सहनशील होते हैं, गालियां सुनकर भी चुप हैं। दूसरे धर्म में अगर इस तरह के मुद्दे उठाए जाते तो तलवारें खिंच जातीं। जब बीफ और मटन के लिए बहन और पत्नी की संज्ञा वाली बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि जैसे बहन और पत्नी में फर्क होता है, दोनों की अपनी-अपनी मर्यादा है, वैसे ही बकरी और गोमांस में भी अंतर होता है। लालू जी ने कहा कि जो बकरी का मांस खाता है वो गोमांस भी खा सकता है, इसीलिए मैंने कहा कि बकरी के मांस और गोमांस में भी सिर्फ व्यवहार का अंतर है। हिंदू गोमांस नहीं खा सकते। गिरिराज ने कहा, भाजपा कभी भी धर्म का ध्रुवीकरण नहीं करती। राजद के एक और नेता ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनि भी गोमांस खाते थे। हिंदुओं का इतना अपमान हो रहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साध रखे हैं। लालू की जुबान और नीतीश की चुप्पी धर्म के ध्रुवीकरण के लिए जिम्मेदार है। ओवैसी बंधुओं के बारे में उन्होंने कहा कि वे केवल जहर उगलने में माहिर हैं। प्रधानमंत्री के बारे में भला-बुरा कहकर वोट हासिल करने के लिए सीमांचल के लोगों की भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं। धर्म को लेकर लोगों को भड़काना ही उनका लक्ष्य है। कहा कि आतंकवादियों का इस देश में कोई स्थान नहीं है ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करके इन्हें जेल में बंद कर देना चाहिए।
Related posts
-
जीतन सहनी की दुखद हत्या पर राजनीति न करे विपक्ष, कानून के हाथ लंबे हैं :- डा. संतोष सुमन
जनमत की पुकार पटना ( गोपाल विद्यार्थी )। सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डा.संतोष कुमार... -
आमजनों की समस्या का निदान करना पहली प्राथमिकता — डा गोपाल जी ठाकुर
जनमत की पुकार पटना / दरभंगा :- गोपाल विद्यार्थी | जनता की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत... -
पंचतत्व में विलीन हुए मणिपुर आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान अजय झा
गार्डन ऑफ़ ऑनर के साथ दी गई सलामी, पार्थिव शरीर की दर्शन करने उमड़े लोगों की...