प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को डीआरडीओ भवन में पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उनकी आदमकद मूर्ति का अनावरण किया। पीएम मोदी ने डॉ. कलाम का जीवन उत्सव नामक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के साथ-साथ इसका अवलोकन भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री डीआरडीओ भवन स्थित कोठारी सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. कलाम के नाम पर एक स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि डॉ. कलाम की जन्मभूमि पर जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है और उनके नाम पर वहां स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलाम की कमी को पूरा करना बहुत बड़ी चुनौती है और वो राष्ट्र रत्न पहले और देश के राष्ट्रपति बाद में थे। साथ ही साथ पीएम मोदी ने ये भी कहा कि डॉ. कलाम को याद करते हुए गर्व होता है। मोदी ने कहा कि कलाम साहब इस बात में बिल्कुल विश्वास नहीं रखते थे कि सिर्फ हथियार ही देश को शक्तिशाली बना सकते हैं बल्कि वो इस बात में विश्वास रखते थे कि देश के लोग देश को शक्तिशाली बनाते हैं। पीएम मोदी ने कलाम को याद करते हुए कहा कि वो ऐसे व्यक्ति थे जो अवसर नहीं चुनौतियां तलाश करते थे। और वो चाहते थे कि उन्हें लोग एक शिक्षक के रूप में याद रखें। तभी वो राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद फिर से शिक्षा के क्षेत्र में लौट गए। इससे पहले मोदी ने इससे पहले ट्वीट किया था कि डॉ. कलाम के जयंती समारोह में भाग लेने को लेकर प्रसन्न हूं जिसमें डॉ. कलाम की प्रतिमा का अनावरण और एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन शामिल है। गौरतलब है कि भारत रत्न से सम्मानित डा. कलाम का गत 27 जुलाई को निधन हुआ था। वह वर्ष 2002 से 2007 तक राष्ट्रपति थे।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...