पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब देने में सक्षम है भारतः रक्षामंत्री

Manohar-Parrikar-1-500 रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि भारत पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब देने में सक्षम है। वह यहां कैलाश प्रकाश स्टेडियम में 36वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आये थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जो कुछ किया जाना चाहिए, हम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा देश के विघटन की कोशिशें की जा रही हैं और हमें सतर्क रह कर उन्हें असफल करना होगा। इससे पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्रिकर ने कहा कि मेरठ क्रान्ति की धरती के साथ-साथ खेलों की धरती भी है। उन्होंने कहा कि अजरुन जैसी एकाग्रता होने पर ही हम ओलम्पिक में अपना स्थान बना सकते है। उन्होंने कहा कि तीरंदाजी से मानसिक एकाग्रता बढती है। केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। क्षेत्रीय खेल अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों व 10 संस्थानों से टीमें आयी हैं। कुल 38 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment