टीम इंडिया से बाहर चल रहे मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह ने फार्म में जबर्दस्त वापसी करते हुए 187 रन ठोककर पंजाब को गुजरात के खिलाफ रविवार को ड्रा समाप्त हुए रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच में पहली पारी में बढ़त और महत्वपूर्ण 3 अंक दिला दिए। युवराज ने कप्तानी की पूरी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए 233 गेंदों पर 187 रन की विस्फोटक पारी में 14 चैके और 7 छक्के लगाए। युवराज जब नौंवे बल्लेबाज के रुप में आउट हुए तब पंजाब का स्कोर 608 रन पहुंच चुका था। पंजाब ने कल के 5 विकेट पर 434 रन से आगे खेलना शुरु किया था और उसकी पारी 608 रन पर समाप्त हुई। लंबे समय से फार्म की तलाश में लगे युवराज ने 85 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए प्रथम श्रेणी का अपना 24वां शतक ठोका। गुजरात की तरफ से आफ स्पिनर रुजूल भट ने अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 32. 3 ओवर में 151 रन देकर 8 विकेट झटके। पहली पारी में 467 रन बनाने वाली गुजरात की टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 95 रन बनाए और मैच ड्रा समाप्त हो गया। पंजाब को पहली पारी के बढ़त की आधार पर 3 अंक मिले। पंजाब के अब 3 मैचों से 10 अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
Related posts
-
नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे, क्वालिफिकेशन राउंड में किया 89.34 मीटर थ्रो
पेरिस (फ्रांस) : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के... -
श्रीलंका मैच के लिए गए भारतीय क्रिकेटर की मौत
नई दिल्ली। श्रीलंका में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गए एक क्रिकेटर की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो... -
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप : पहले दौर में सिंधू व साइना को मिला बाई
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: पहले दौर में सिंधू व साइना को मिला बाई नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक...