शाहरुख खान के लिये मुसिबत बना असहिष्णुता ‘दिलवाले’ का देशभर में विरोध

dilwale-protest-450x338शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले के खिलाफ समुचे भारत में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। देश में कई जबह तो शाहरूख की फिल्म दिलवाले की रिलीज का भी बहिष्कार किया जा रहा है। कुछ संगठनों ने तो सिनेमा हॉल मालिकों को दिलवाले फिल्म नहीं लगाने तक की नसीहत दे डाली। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में इस फिल्म के रिलिज को लेकर भी विरोध किया था। अब रिलीज होने पर इसके शो को रद्द करने के संबंध में सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता ही नहीं,हिंदूवादी संगठन भी विरोध पर जोर बनाए हुए है। मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फिल्म दिलवाले का विरोध किया। गोरखपुर में शिवराष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले के विरोध में जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए दो सिनेमाघरों के परिसर में पहुंचे। फिल्म बंद करने की मांग को लेकर उन्होंने शाहरुख खान का पुतला जलाया। उसके बाद वह जिलाधिकारी कार्यालय जाकर एक पत्र सौंपा जिसमें शाहरुख खान की फिल्म का प्रदर्शन बंद करने की मांग की गई। कानपुर में भी कुछ कार्यकर्ता फिल्म रोकने की मांग को लेकर पहुंचे और हंगामा किया।

जबकी शाहरुख खान फिल्म रिलीज के ठिक एक दिन पहले असहिष्णुता पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। शाहरूख का कहना है कि देश में कहीं भी असहिष्णुता नहीं है। साथ ही शाहरूख ने यह भी कहा है कि यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो वो इसके लिए भी माफी मांगते हैं। शाहरूख ने असहिष्णुता पर बयान दिया था जिसके बाद बवाल मच गया था। अब शाहरूख ने अपनी आगामी फिल्म दिलवाले की रिलीज से पहले अपने पूर्व बयान पर माफी मांगी है। शाहरूख के यह कहने के बाद कि देश में असहिष्णुता बढ रही है, देश में लोगों ने शाहरूख का विरोध करना शुरू कर दिया था।

Share Button

Related posts

Leave a Comment