JNU कैंपस में में हर रोज 3000 कंडोम मिलने का दावा करने वाले राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ सीट से BJP विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि वे अपनी बात सही साबित कर देंगे और जल्द ही इससे जुड़े सुबूत देंगे।
उन्होंने कहा था कि मैं आपके सामने कुछ फैक्ट रखना चाहता हूं, जो सोशल मीडिया और टीवी चैनल्स पर चल रहे हैं। जब दुर्गा अष्टमी की पूजा होती है तो ये लोग महिषासुर की जयंती मनाते हैं’ इसके बाद BJP विधायक ने एक पेपर निकाला और बताया कि जेएनयू में 10,000 सिगरेट के टुकड़े, 4000 बीड़ी के टुकड़े, 50,000 बोटियों के छोटे-बड़े टुकड़े, चिप्स और नमकीन के 2000 रैपर, 3000 इस्तेमाल किए गए कंडोम और 500 अर्बॉशन इंजेक्शन मिलते हैं।
सोमवार को आहूजा ने कहा कि मैं इन गद्दारों के खिलाफ जरूर बोलूंगा। यह असुरों और दैवीय शक्ति के बीच जंग है और यह जारी रहेगी। जब पूछा गया कि उन्हें सुबूत कैसे मिला तो आहूजा ने कहा कि वे यह सब कुछ प्रेस कॉन्फेंस में साफ करेंगे। इससे पहले वे एक अखबार से बातचीत में कबूल कर चुके हैं कि उन्हें ये आंकड़े वॉट्सएप के जरिए मिले थे।