जितेंद्र तोमर का मच्छर मार अभियान
नई दिल्ली : दिल्ली को डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया रहित करने के लिए त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में फॉगिंग ड्राइव शुरू की गयी। त्रिनगर से विधायक जितेंद्र सिंह तोमर और रामपुरा वार्ड के निगम पार्षद राजीव यादव ने इसमें हिस्सा लिया। साथ ही रामपुरा के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर फॉगिंग को सुनिश्चित किया।
जितेंद्र तोमर ने कहा कि डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी बिमारियों से निजात पाने के लिये यह अभियान पूरे त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में चलाया जा रहा है, जिससे कि इन बिमारियों के मच्छर खासतौर पर डेंगू के मच्छर जो कि साफ़ पानी में पनपते हैं, को खत्म किया जा सके। साथ ही साथ क्षेत्रवासियों और आरडब्ल्यूए को इन बिमारियों से बचने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म दिखाकर जागरूक किया जा रहा है। निगम पार्षद राजीव यादव ने बताया कि हम जनता को अपने आसपास साफ सफाई व भरे हुए साफ पानी को बदलते रहने के लिये जागरूक कर रहे हैं, क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है।