कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए असम पहुंच चुके है। राहुल ने कछार जिले के जिला मुख्यालय सिलचर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। दोपहर 1.30 बजे राहुल सिलचर के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ग्राउंड में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। गौरतलब है कि असम में होने वाले विधासभा चुनाव में कांग्रेस ने बिना किसी से गठबंधन किए ही तीन बार के अपने सीएम तरुण गोगोई के चेहरे के साथ चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है।
दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे राहुल गांधी
