दिल्ली सरकार ने बजट प्रस्ताव में घोषित 100 मुहल्ला क्लीनिक के पायलट प्रोजेक्ट को 10 अप्रैल तक शुरू कर देने की बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। आप विधायक जरनैल सिंह के पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए जैन ने बताया कि सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक और पॉली क्लीनिक के प्रायोगिक चरण को कामयाबी से पूरा कर अब पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसे आगामी 31 मार्च से शुरु करने की सोमवार को वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए की थी।
10 अप्रैल तक शुरू होंगे 100 मुहल्ला क्लीनिक: जैन
