पिता की डांट से नाराज युवक ने लगाई फांसी

नई दिल्ली। महज 100 रुपये खोने पर पिता की डांट के खौफ से एक युवक इतना डर गया कि उसने मंगलवार को फांसी लगा ली। उसकी पहचान कल्याणपुरी निवासी शिवम (18) के रूप में हुई है। पड़ोसियों ने बताया कि जब वह रुपये ढूंढ रहा था तो काफी परेशान था। उसे समझाया गया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ और उसने घर जाकर फांसी लगा ली। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए पड़ोसियों के बयान को ही पुलिस खुदकशी का कारण मान रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, शिवम परिवार के साथ ब्लॉक-10, कल्याणपुरी में रहता था। परिवार में पिता जांचू, मां और एक छोटी बहन हैं। मंगलवार को शिवम को उसके पिता ने किसी काम के लिए 100 रुपये दिए और वह रुपये कहीं गिर गए। इस कारण वह परेशान था और बदहवास होकर रुपये की तलाश में जुट गया। उसने कई पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन रुपये नहीं मिले और वह काफी तनाव में आ गया। इस पर पड़ोसियों ने उसे समझाया कि घर जाकर रुपये खोने की बात बता देना, कुछ नहीं होगा। लेकिन उसे पिता की डांट की चिंता बार-बार सता रही थी। दोपहर करीब सवा एक बजे वह घर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में गया और फांसी लगा ली। उस समय घर पर कोई नहीं था। रुपये की वजह से शिवम जिस तरह परेशान था, इसलिए कुछ पड़ोसी थोड़ी देर बाद उसे देखने के लिए उसके घर गए तो वहां वह फांसी पर लटका हुआ था। पड़ोसियों वे आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी और उसे फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उसे पास के अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment