इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में रविवार को वी.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले जा रहे लीग के 37वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं, मुंबई की टीम उससे एक स्थान पीछे है। दोनों ही टीमों ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। टीमें: मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, अंबाती रायडू, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, टिम साउदी और मिशेल मैकक्लानेघन। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइसिस हेनरिक्स, युवराज सिंह, केन विलियमसन, नमन ओझा, दीपेंद्र हुड्डा, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान, बरेंदर सरन और भुवनेश्वर कुमार।
आईपीएल: हैदराबाद के खिलाफ मुंबई ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
