राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने यहां मंगलवार को कहा कि बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान स्थिति लालू प्रसाद के जंगलराज से भी बुरी है। गया में विधान पार्षद मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव द्वारा एक छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या करने के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने गया पहुंचे कुशवाहा ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग सत्ता के घमंड में हत्या, दुष्कर्म, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, इसके बावजूद बिहार के मुखिया नीतीश कुमार प्रदेश में सुशासन की सरकार होने का दंभ भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने राज्य में सुशासन लाने के नाम पर नीतीश कुमार को वोट दिया था। पत्रकारों द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान द्वारा बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग के विषय में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा, शासन किसी की भी हो, परंतु राज्य में सुशासन होना चाहिए। अपराधियों पर लगाम लगाया जाना खहिए। उन्होंने छात्र आदित्य की हत्या के आरोपियों को सरकार से जल्द सजा दिलाने की मांग की, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Related posts
-
जीतन सहनी की दुखद हत्या पर राजनीति न करे विपक्ष, कानून के हाथ लंबे हैं :- डा. संतोष सुमन
जनमत की पुकार पटना ( गोपाल विद्यार्थी )। सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डा.संतोष कुमार... -
आमजनों की समस्या का निदान करना पहली प्राथमिकता — डा गोपाल जी ठाकुर
जनमत की पुकार पटना / दरभंगा :- गोपाल विद्यार्थी | जनता की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत... -
पंचतत्व में विलीन हुए मणिपुर आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान अजय झा
गार्डन ऑफ़ ऑनर के साथ दी गई सलामी, पार्थिव शरीर की दर्शन करने उमड़े लोगों की...