दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ फर्जी डिग्री से जुड़ी एक याचिका का हाई कोर्ट ने गुरुवार को निपटारा कर दिया. हाई कोर्ट में आम आदमी पार्टी के विधायक तोमर ने अर्जी दी थी कि फर्जी डिग्री से जुड़ा एक मामला बार काउंसिल मे भी चल रहा है और एक मामला दिल्ली पुलिस ने भी दर्ज किया है जिस पर जिला अदालत सुनवाई कर रही है. लिहाजा हाई कोर्ट में चल रहे मामले को खत्म कर दिया जाए. इसी अर्जी के आधार पर हाई कोर्ट ने इस मामले को खत्म कर दिया है.
दरअसल जब जितेंद्र सिंह तोमर को केजरीवाल ने कानून मंत्री बनाया था, उसके कुछ दिन के बाद एक वकील दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी कि तोमर की कानून की डिग्री फर्जी है और उसकी जांच कराई जाए. कोर्ट मे हुई सुनवाई के दौरान सम्बंधित संस्थानों से जब रिकॉर्ड मंगाए गए तो पाया गया कि वाकई दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री फर्जी है. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी तत्कालीन कानून मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें अरेस्ट कर लिया.
अब क्योंकि इस मामले की जांच खुद दिल्ली पुलिस कर रही है और एक केस बार काउंसिल मे भी पेंडिंग है, लिहाजा हाई कोर्ट को अब पुरानी याचिका पर सुनवाई की कोई जरूरत नजर नहीं आई और जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ जांच के लिए लगाई गई जनहित याचिका का निपटारा कर दिया गया.