मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ हस्तिनापुर में भाजपा प्रदेश व्यापी चल रहे प्रशिक्षण शिविर के श्रृंखला में मेरठ जनपद के सभी कार्यकर्ताओ ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया | प्रशिक्षण शिविर के वर्ग की अध्यक्षता माननीय संगीत सोम विधायक ने की व संचालन जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने किया |
मुख्य वक्ता के रूप में पहुँचे सुनील भराला समन्वयक भाजपा आन्दोलन समिति उ.प्र. ने बोलते हुए कहा कि 2017 आम विधानसभा चुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी चुनौती है | इस बार आरपार की लड़ाई 2017 के चुनाव में सम्भव है , प्रदेश की सत्ता से चौदह वर्षोँ से बीजेपी का वनवास रहा है जोकि इस बार समाप्त हो जायेगा | समाजवादी व बसपा का भ्रष्टाचार, गुंडाराज, आतंकवाद का सामना जनता कर रही है उत्तर प्रदेश को इससे मुक्ति दिलाने के लिए अगले 6 माह के लिए 24 घंटे घर परिवार को छोड़कर जनता के बीच जाकर कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनहित योजनाओं के विषय में जनता को बताना है यथा 3 अगस्त 2016 को जीएसटी बिल 122 वें संशोधन के रूप में अटल जी के सपने को पूरा करने का श्रेय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है |
श्री भराला ने उप्र सरकार के कबिनेट मंत्री आज़म खान पर हमला बोलते हुए कहा कि बुलंदशहर गैंगरेप पीड़ित का जो उपहास किया गया इसे उप्र की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी भाजपा प्रवक्ता आई.पी. सिंह ने अपने ट्विटर से जो हमला किया है वो सही है ऐसे कथन पर इसी प्रकार के हमले की आवश्यकता है | इस बयान के लिए आज़म खान को पुरे देश की महिलाओं से माफ़ी मांगनी चाहिए नहीं तो माननीय मुलायम सिंह जी को उन्हें पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए |
श्री भराला ने आगे कहा कि रोहटा थाने से मंजू उर्फ़ ऋषिपाल को अनिश्चितकालीन समय से थाने से लापता है , मंजू को तत्काल बरामद करें नहीं तो भाजपा उसकी बरामदगी को लेकर आन्दोलन करने को बाध्य होगी |