पीएम मोदी के पंजाब में दिए गए बयान से राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा, कहा कि ये गजबे आदमी है। मेरा पंजाब से खून का रिश्ता है। मेरा जन्म तो गुजरात में हुआ, लेकिन मुझे कई बार पंजाब की सेवा करने का मौका पर लालू ने कहा कि क्या दूसरे राज्यो से पानी का रिश्ता है? देश के PM हो, भूल क्यों जाते हो। मोदी जी देश के “अंकल पोड्जर” है। जो किसी काम को शुरू करते है लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है। और फिर इल्ज़ाम दूसरे पर लगाते है। मोदी अंकल पोड्जर का रोल प्ले कर रहे है। इसलिए ही वो RBI, वित्त मंत्रालय, सरकार, जनता, बीजेपी व किसान को परेशान करने पर तूले हुए है। एक फोटो टाँगने के लिए दिवार में एक कील ठोकने के चक्कर में पूरी दिवार में ही छेद कर दिए। फोटो भी डेढ़ी ही टाँगी। हर व्यवसाय में घुसकर सबका नुकसान कर रहा है। लालू ने यह बातें अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखी है। लालू पहले दिन से ही नोट बंदी का विरोध कर रहे है जबकि उनकी बिहार में साथी पार्टी जदयू के मुखिया नीतीश कुमार नोटबन्दी के समर्थन में खड़े नजर आये।