बैंककर्मी जानबुझकर कर रहे हैं व्यवस्था ख़राब व नोटबंदी की आड़ में ग्राहकों को कर रहे हैं परेशान
मेरठ (जनमत की पुकार ब्यूरो)। आज मेरठ सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गाँव नानू में जिला सहकारी बैंक (कोपरेटिव बैंक) द्वारा किसानों व ग्रामीणों को पिछले पाँच दिनों से पैसे न दिए जाने की शिकायत मिलने पर भाजपा नेता सुनील भराला मेरठ पहुँचे और जन शिकायतों के साथ साथ ग्रामीणों और किसानों के साथ बैंक की शाखा पर पहुँचे, कुछ ग्रामीण व किसान जोकि वहाँ धरना दे रहे थे वो भी इन्ही के नेतृत्व में सहभागी बन गए। तदुपरान्त श्री भराला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शाखा प्रबंधक से मिलकर समस्या के निदान हेतु बात की। शाखा प्रबंधक द्वारा सही जानकारी न दिए जाने पर श्री भराला ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग जानबुझकर व्यवस्था ख़राब कर रहे हैं तथा नोटबंदी की आड़ में ग्राहकों को परेशान कर रहे है शीघ्रातिशीघ्र नकदी की व्यवस्था सुनिश्चिचित कर सबको पैसा दिया जाए। शाखा प्रबंधक द्वारा कल से व्यवस्था ठीक हो जाने के आश्वासन के बाद श्री भराला ग्रामीणों और किसानों को घर भेजा।
ऐसे ही इकड़ी गाँव में सिंडिकेट बैंक द्वारा ग्रामीणों और किसानों को नकदी न दिए जाने और शाखा प्रबंधक द्वारा ग्रामीणों से हाथापाई के मामले में पहुँचे भराला को लोगों ने बताया कि यहाँ का शाखा प्रबंधक सुनील कुमार आये दिन लोगों से बदसलूकी करता है व पिछले कई दिनों से पैसा नहीं दे रहा है। इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक द्वारा उचित उत्तर न दिए जाने श्री भराला सिंडिकेट बैंक के मेरठ हेडक्वार्टर पहुँचे और वहाँ के कार्यवाह जनरल मैनेजर विनय शर्मा जी से बात की और उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराया कि पिछले पाँच दिनों से बैंक द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा है जिससे किसानों को खाद बीज खरीदने की समस्या हो रही है।
सिंडिकेट बैंक के जनरल मैनेजर विनय शर्मा से श्री भराला ने कहा कि नकदी की समस्या का तुरंत निदान किया जाय इसमें परिप्रेक्ष्य में पार्टी निमित्त कोई बाधा हो तो उसे बताये इसके लिए मैं आगे बात करूं, जिसपर विनय शर्मा जी ने बताया कि नकदी कानपुर से आ रही आज रात में ही सभी एटीएम और शाखाओं तक पहुंचा दी जायेगी जिससे कल सभी समस्याओँ का निदान हो जायेगा। इस पूरे घटनाक्रम में मुख्यरूप से साथ शारदा अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, बागपत लोकसभा सांसद प्रतिनिधि मुनेश बाथर, डॉ. कुवंर पाल राणा, संजय सिंह, बृजवीर सैनी मण्डल अध्यक्ष, संजय कुमार, मुकेश त्यागी, कपिल त्यागी, ब्रजभूषण त्यागी, कैलाश त्यागी, अंकित त्यागी, राजेन्द्र शर्मा, रामोत्तर शर्मा, गुरुदत्त त्यागी, हरेन्द्र त्यागी, कुलदीप त्यागी, मांगेराम त्यागी, कांति प्रसाद, पुरुषोत्तम, कृष्णवीर त्यागी, विद्यानंद त्यागी आदि उपस्थित रहे।