चिराग पासवान को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनके बयान पर जबाबी हमला बोला है, तेजस्वी ने चिराग पासवान को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वो नोटबंदी के बारे में पीएम मोदी को जाकर जमीनी हकीकत से रूबरू करवाए. अगर चिराग पीएम मोदी की चमचई करना चाहते है तो उससे काम नहीं चलेगा उन्हें आम जनता के तकलीफों के बारे में जानकरी होना चाहिए अपने क्षेत्र में घूमकर देख ले तब उन्हें पता चल जाएगा.
तेजस्वी ने चिराग के नोटबंदी पर दिए बयां को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लगता है चिराग को अर्थशास्त्र कि ठीक से जानकारी नहीं है मेरे साथ चिराग बैठें मै उन्हें समझाउंगा अर्थशास्त्र के बारे में. गौरतलब है कि पीएम मोदी के नोटबंदी का केंद्र कि सत्तापक्ष पुरजोर प्रचार करने में जुटी हुई है जबकि विपक्ष इसके विरोध में उतरा हुआ है. विरोधियों का कहना है कि इसे ठीक ढंग से लागू नहीं किया गया है तथा इसकी जानकारी सारे बीजेपी वालो को था उन्होंने सारे काले धन को सफ़ेद कर लिया.
बिहार में महागठबंधन कि सरकार में शामिल राजद शुरू से ही इसका विरोध जता रहा है कल इस मुद्दे पर राजद का दिन भर बैठक चलता रहा, तेजस्वी ने कहा है कि हम इस मुद्दे पर 15 जनवरी को फिर बैठक करेंगे तथा आगे कि कि रणनीति बनायीं जाएगी. मनोहर पर्रिकर के बयान पर परतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं के पास से करोड़ों रूपए मिल रहे हैं इसके बारे में वो बतलाएं आखिर ये पैसा कहाँ से आ रहा है. आखिरकार इस नोटबंदी से कौन फकीर हुआ है और कौन आमिर ये सबको पता है.