शत्रुधन सिन्हा अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया

satrभाजपा सांसद और फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा कुछ न कुछ बोल कर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने मोदी सरकार की खिचाई की है. शनिवार को पटना पहुंचे श्री सिन्हा ने कहा कि नोटबंदी पर और होमवर्क करने की जरूरत थी. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी माताओं-बहनों के जमा पैसे को कालाधन बताना सही नहीं है.

उन्होंने कहा कि गृहिणियां अपनी बचत को लंबे समय से जमा करती आ रही हैं. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी को अच्छा कदम बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी के बारे में कहा कि 30 दिसम्बर तक इंतजार कीजिए, उम्मीद है कि उसके बाद हालात सुधरेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे वाले बयान पर श्री सिन्हा ने कहा कि आडवाणी जी जैसे वरिष्ठ और लम्बे कैरियर वाले नेता की बात पर वे कुछ कहना नहीं चाहते. लेकिन आडवाणी जी ने जो कुछ कहा है मैं उसके साथ हूं.

Share Button

Related posts

Leave a Comment