लो आ गये अच्छे दिन, पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी

petrol-pump_660_090113044327_112016103344नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में 1.29 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जबकि डीजल के मूल्य 97 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। चूंकि इस बढ़ोतरी में वैट और राज्यों के दूसरे टैक्स शामिल नहीं हैं। लिहाजा वास्तविक वृद्धि इससे ज्यादा होगी। नई दरें रविवार की आधी रात से लागू हो गई हैं।
यह पेट्रोल में लगातार तीसरी और डीजल में दूसरी बढ़ोतरी है। इसी प्रकार विमान ईधन एटीएफ और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) का मूल्य भी बढ़ गया है। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.60 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अभी तक यह 68.94 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा था। ऐसे ही डीजल का मूल्य बढ़कर 57.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
अब तक यह 56.68 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध था। इससे पहले 17 दिसंबर को दोनों ईधनों के दामों में संशोधन किया गया था। तब पेट्रोल की कीमत 2.21 रुपये बढ़ाई गई थी। जबकि डीजल के दामों में 1.79 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
तीनों सरकारी तेल कंपनियां— इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर ईधन कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं। कंपनियां इस समीक्षा के दौरान डॉलर और रुपये की विनिमय दर को भी ध्यान में रखती हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा के रसोई गैस सिलेंडर का दाम दो रुपये बढ़ाकर 432.71 से 434.71 रुपये किया है। यह जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आठवीं वृद्धि है। उस समय सरकार ने सब्सिडी को समाप्त करने के लिए सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में हर महीने दो रुपये की बढ़ोतरी का फैसला किया था।
विमान ईधन एटीएफ के दामों में भी बड़ी बढ़ोतरी की गई है। राजधानी में एटीएफ के मूल्य 4,161 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 8.6 फीसद बढ़ाकर 52,540.63 रुपये प्रति किलोलीटर किए गए हैं। इससे पिछले महीने विमान ईधन के दाम 3.7 फीसद घटाए गए थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment