नई दिल्ली। आने वाले विधानसभा चुनाव का सबसे ज्यादा जोश ‘आप’ के नेताओं में देखने को मिल रहा हैं। जहां आप पार्टी के सभी नेता दिल्ली की कमान छोड़ गोवा और पंजाब में होने वाले विधानसभा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली सरकार इतनी गर्मजोश के साथ काम कर रही है कि केवल एक ही मंत्री उन्होंने दिल्ली को संभालने के लिए छोड़ा हुआ हैं।
आप पार्टी का मुख्य चेहरा केजरीवाल जहां खुद गोवा में पार्टी का प्रचार करने में व्यवस्था है, उन्होंने अपने बाकी विधायकों को पंजाब में काम सौंपा हुआ हैं।हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा जहां सीएम के साथ गोवा में डटे हैं तो वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पंजाब में नए दंगल को रचने की तैयारी में लगे हुए हैं। ऐसे में सिर्फ पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ही हैं जो केवल दिल्ली में बचे हुए हैं।
वहीं, इस मामले को लेकर ‘आप’ के एक सीनियर सदस्य का कहना है कि ‘पंजाब के दिल्ली से नजदीक होने की वजह से अधिकतर नेताओं को वहां जाने के लिए कहा गया है। गोवा में पड़ोसी राज्यों के वालंटियर मौजूद हैं। पार्टी दोनों राज्यों पर समान रूप से ध्यान दे रही है। जरुरी पड़ने पर और विधायकों को गोवा में भी बुलाया जाएगा।
आपको बता दें कि दोनों राज्यों में 4 फरवरी को चुनाव हैं ऐसे में अगर आप का ऐसा ही हाल रहा तो दिल्ली का क्या हाल होगा वो देखने वाली बात हैं।